*वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस फरार मामले में अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
मामले का खुलासा करते हुए अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि बीती 23 सितंबर 2024 को बजरंग कॉलोनी निवासी विक्रम चौधरी ने गांधीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसने शिकायत देकर बताया कि 22 सितंबर की रात्रि को वह और उसके मौसेरे भाई उनकी पार्किंग पर बैठे थे। कुछ बदमाश पार्किंग में आए और शराब का सेवन कर बैठने लगे। तभी मना करने पर मारपीट की गई और बंदूक से उसके भाई आशीष पर दो फायर कर भाग गए।
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी राणा ने बताया कि टीम के द्वारा सीसीटीवी चेक कर आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम मोहनपुर सरहद में स्थित पहाड़ियों पर दबिश देकर बजरंग कॉलोनी निवासी मनोज चौधरी, आकाश नायक, मदनगंज किशनगढ़ निवासी निखिल कुमार यादव और दाधीच कॉलोनी किशनगढ़ निवासी सुमित परिहार को गिरफ्तार किया है।
मामले में आरोपी मनोज के कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मामले में फरार आरोपी सुरेंद्र घासल की तलाश जारी है। आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। मौके पर फायर सुरेंद्र के द्वारा चलाया गया था, इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, वहीं फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।
Comments are closed.