* कार्यक्रम में विधायक सुरेश सिंह रावत की अनुपस्थिति चर्चा का विषय
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।यह स्वतंत्रता दिवस समारोह पुष्कर मेला मैदान में आयोजित किया गया। उपखंड स्तरीय सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुष्कर के सरकारी एवं ग़ैर सरकारी,निजी विद्यालय के बच्चे देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी।इस अवसर पर व्यायाम और परेड का भी प्रदर्शन किया गया।
सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह का उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार झंडारोहण करके समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गानों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। तो वहीं स्कूली बच्चों ने शानदार परेड और व्यायाम का भी प्रदर्शन किया। वहीं गोपाल बंजारा एंड पार्टी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया ।
उपखंड स्तरीय समारोह में नगर की स्कूलों के बच्चों ने शानदार देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। अतिथियों के द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कर्ष कार्य करने वाले कार्मिक को तथा उत्कर्ष अंकों से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उम्मीद केयर सेंटर के एक दिव्यांग बच्चे द्वारा स्टेज पर बहुत ही सुंदर देश भक्ति पर प्रस्तुति देकर सबको भावुक कर दिया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इन्साफ़ अली ने दिव्यांग बच्चे से प्रभावित होकर नगद राशि पारितोषिक के रूप में दी।सर्व प्रथम नगर के प्रथम नागरिक शिव स्वरूप महर्षि द्वारा उद्बोधन दिया गया । जिसमें महर्षि ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएँ दी। उपखंड अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया था।
कार्यक्रम में तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी, ईओ बनवारी लाल मीणा, सीआई राकेश यादव, नायब तहसीलदार सौदान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेताजी इंसाफ अली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, पार्षद रवि पाराशर, टीकम शर्मा, गोपाल चौधरी, शरद वैष्णव , दामोदर मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर, जगदीश कुर्डिया सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद थे। ख़ास बात यह रही देश के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेश रावत की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।