* मुख्य गऊ घाट पर लगेगा मेला
* भगवान को पवित्र पुष्कर सरोवर जल में झूलाया जायेगा
बिहार न्यूज़ लाईव पाराशर समाज की रेवड़ी में समाज की भीड़
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न समाज के मंदिरों की रेवड़ियों निकाली जाएगी ।पावन अवसर पर विभिन्न समाजों की तरफ सभी मंदिरों के भगवान की दोपहर पश्चात गाजे बाजे के साथ रेवाड़ीया निकाली जाएगी ।
मुख्य रेवाडियां
मैं पाराशर समाज की रेवड़ी वराह मंदिर की निकलेगी। इसी प्रकार आईडीएसएमटी कॉलोनी में स्थित जोगणियाधाम ,बसीठा समाज ,जीनगर समाज ,रावणा राजपूत समाज , सरगरा समाज ,कुमावत समाज ,रैगर समाज , कुमावत समाज ,जांगिड़ समाज सहित विभिन्न समाजों के मंदिरों की गाजे बाजे के साथ भगवान की पालकी में रेवाड़िया निकाली जाएगी।जो पुष्कर के सदर बाज़ार होते विभिन्न मार्गो से गऊ घाट पहुंचेगी ।
जहां पर भगवान को पवित्र सरोवर में स्नान करा कर झूलाया जायेगा ।बाद पूजा अर्चना कर आरती की जायेगी ।इस दौरान गऊ घाट पर भगवान के दर्शन के लिए भक्तो की भरी भीड़ देखने को मिलेगी।बाद पुनः सभी रेवाड़ी गाजे बाजे के साथ अपने अपने मंदिर पहुंचेगी।
Comments are closed.