बिहार न्यूज लाइव अजमेर डेस्क: *पुष्कर नगर की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु ज्ञापन दिया*
* शिलालेख में प्रतिपक्ष का नाम नहीं लिखा
* रामदेवरा यात्रियों को कोई सुविधा नहीं
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्कर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन दिया । ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी के नेतृत्व में चार सूत्रीय माँगो के लेकर दिया गया ।जोशी ने कहा कि पुष्कर नगर की आम समस्या का पालिका द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है । ज्ञापन में बताया गया कि पुष्कर धार्मिक नगरी है ,यहाँ पर साल भर तीर्थ यात्रियों की आवक रहती है ।वर्तमान में रामदेवरा मेला चल रहा है ,जिससे तीर्थ यात्रियों की भारी आवक हो रही है । यात्रियों को भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है । वहीं नगर में आवारा गौ वंश की वजह से तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है ।कई दुर्घटनाएँ भी हो रही हैं।जिस हेतु इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिका को पाबंद करे। जोशी ने लिखा कि पिछले साल 2023-24 के बजट में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर में वित्तीय घोषणा में पुष्कर के लिए विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाया था ।जिनमे से राजकीय चिकित्सालय से सब्जी मंडी व सब्जी मंडी से गर्ल्स स्कूल होते हुए वी आई पी रोड तक सड़क का निर्माण करवाया जाना था वह आज तक अपूर्ण है ।
कांग्रेस प्रवक्ता शरद वैष्णव ने बताया कि स्थानीय नगर पालिका द्धारा आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में नेता प्रतिपक्ष का शिलालेख पर नाम नहीं लिखा जाता है जबकि पूर्व में भी ऐसी परम्परा रही है ।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी, कांग्रेस प्रवक्ता शरद वैष्णव , वैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डिया, संजय दग्दी आदि कांग्रेसी नेता थे ।
Comments are closed.