*फुटबॉल मैच में देशी युवाओं ने विदेशियों को करारी शिकस्त दी
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर:अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शनिवार को विधिवत शुरुआत हुई ।पुष्कर मेले के अंतर्गत मेला मैदान की दीवारों पर मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थानी कला शैली की मांडना प्रतियोगिता में देशी -विदेशी सैलानियों ने भाग लिया और मेला मैदान की दीवारों को गाय के गोबर से लिपकर उस पर गेरू से मांडने बनाए।
*मंडप प्रतियोगिता में स्थानीय महिलाओं के साथ में विदेशी महिलाओं ने भी भाग लिया और राजस्थान की संस्कृति को करीब से जाना। जर्मनी से आई एना ने बताया कि वह दूसरी बार पुष्कर मेले में भाग लेने के लिए आई हैं। उन्होंने आज मेला मैदान में मांडना प्रतियोगिता में भाग लिया और दीवारों पर मांडने बनाए, उनको यहां की संस्कृति बहुत अच्छी लगी।
वहीं, फ्रांस की महिला पर्यटक बॉर्श ने बताया कि उन्होंने दीवारों पर मांडने बनाए हैं। पुष्कर मेले में घूमने के लिए वह पहली बार आई हैं और उनको यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा। वहीं, लोक कला संस्थान के संजय सेठी के अनुसार पुष्कर मेले में आयोजित मंडाना प्रतियोगिता में स्थानीय महिलाओं के साथ विदेशी महिलाओं ने भी भाग लिया और उनको बहुत अच्छा लगा। स्थानीय महिलाओं को मंडाना बनाते हुए उनको भी मंडाना बनाने की इच्छा हुई और उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
*देशी विदेशी सैलानियों के बीच हुआ फुटबॉल मैच
पुष्कर में आज से शुरू हुए पुष्कर मेले के मेला मैदान में देशी और विदेशी सैलानियों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में देशी और विदेशी मेहमानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और फुटबॉल मैच का लुफ्त उठाया। दोनों ही टीमों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंत में विदेशी मेहमानों को स्थानीय युवाओं ने शिकस्त देते हुए 3-1 से जीत दर्ज की।
विदेशी पर्यटकों ने बताया कि खेल बहुत टफ था, मैं अपने गोल से हूं, उनको मैच में खेलकर बहुत अच्छा लगा। पुष्कर की जगह और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। मैच को लेकर दोनों ही टीमों में काफी उत्साह देखा गया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। फुटबॉल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेला मैदान में मौजूद रहे।
Comments are closed.