*श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट की तरफ आयोजन
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :धार्मिक नगरी पुष्कर में मंगलवार को पवित्र सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर भव्य पौष बड़े का आयोजन किया गया । यह आयोजन श्री तीर्थ पुरोहित संघ द्वारा किया गया । यह जानकारी देते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्कर नारायण आदाली ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थ पुरोहित संघ की तरफ से ब्रह्म घाट पर पौष बड़े के प्रसाद का आयोजन किया गया है ।
पौष बड़े का प्रसाद तीर्थयात्रीयो भक्तो को वितरण किया जा रहा हे। शास्त्रों में वर्णित है कि पौष बड़े का प्रसाद ग्रहण करने से रोग दोष कष्ट व्याधि अशांति निवृत्ति होकर जीवन में परिवार में सुख संपदा श्रेष्ठता बनती है ।देखा गया जगह जगह पुष्कर में पौष माह में पौष बड़े का प्रतिदिन जगह -जगह सामाजिक संस्थानों ,दुकानदारों एवं भामाशाहों की तरफ से पौष बड़े प्रसाद का आयोजन किया जा रहा हे।