(हरिप्रसाद शर्मा)) अजमेर: अजमेर के ओझा गार्डन में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें और अंतिम दिन के समापन पर व्यासपीठ से
पंडित राघवकृष्ण ने कृष्ण-सुदामा मिलन की मार्मिक कथा सुनाई ।
कथा के मार्मिक प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं हृदय भक्ति और प्रेमभाव विभोर हो गये ।व्यासपीठ का रायपुर मारवाड़ से आये श्रीमती सोनिया श्रीगोपाल पाराशर ने माल्यार्पण कर व्यासपीठ का सम्मान किया । वहीं कथावाचक पंडित राघवकृष्ण ने पाराशर दम्पति को अर्पणा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया ।
कथा के मुख्य यजमान विनोद पाराशर, मुकेश पाराशर, गोपाल पाराशर और नारायण पाराशर ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और पूरे आयोजन को सफल बनाया। कथा समापन के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक समर्पण का उत्तम उदाहरण रहा।
Comments are closed.