अजमेर: अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन के संबंध में वित्तिय वर्ष 2024-25 की चौथी बैठक आयोजित हुई।
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: *जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित*
अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन के संबंध में वित्तिय वर्ष 2024-25 की चौथी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अजमेर जिले के जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ज्योति ककवानी ने बताया कि जिले में 90 हजार से अधिक घर जल जीवन मिशन के तहत नल से जुड़ गए है तथा 50 फिसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक ही प्रांगण में स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र दोनो स्थित है तब दोनो को अलग-अलग नल कनेक्शन दिया जाएगा। ककवानी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में नल कनेक्शन नहीं है उनकी सूची बनाकर उन विद्यालयों को प्राथमिकता से नल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.