*सभापति कमल पाठक की अध्यक्षता में कुछ मिनट में संपन्न
*बैठक में सर्वसम्मति से दोनों प्रस्तावों पर लगी मोहर
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर की नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई । बैठक में दो ही प्रस्तावों को शामिल किया गया है । जो सभापति कमल पाठक की अध्यक्षता में हुई । बैठक में दोनों प्रस्ताव सर्वसम्मति कुछ ही मिनट में पास हो गए।आयुक्त कीर्ति कुमावत ने दोनों प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखे जिसमें विपक्ष के पार्षद टीकम शर्मा और गोपाल चौधरी ने दोनों प्रस्तावों पर चर्चा करने को कहा लेकिन सत्ता पक्ष के पार्षदों ने सर्वसम्मति से दोनों को पास कर दिए ।
इस दौरान विपक्षी पार्षदों ने हंगामा भी किया लेकिन उनकी एक नहीं चली और राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त की घोषणा कर दी गई । दूसरी तरफ साधारण सभा की बैठक में विपक्षी पार्षद हाथों में पर्चे लेकर पहुंचे जिसमें लिखा था “आज से भय व भ्रष्टाचार मुक्त पुष्कर” कांग्रेसी पार्षद टीकम शर्मा, सम्रता पाराशर, ओमप्रकाश डोल्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में विकास के कार्य नहीं किए जा रहे हैं ।विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है ।पार्षद रविकांत पाराशर ने भी आरोप लगाया कि जन गण मन की आड़ में बैठक को हर बार खत्म कर देते हैं ।बैठक में किसी की सुनते भी नहीं है, ना किसी की मानते हैं।
उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि ने विपक्षी पार्षदों के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सभी के वार्डो में विकास कार्य करवाया गया दस वर्षों से काफी विकास कार्य हुआ है ।बैठक में पक्ष – विपक्ष के सभी पार्षद मौजूद थे।
Comments are closed.