छठ घाट जगमगाएगा रोशनी से होगी मुकम्मल व्यवस्था
अकबरनगर::नगर पंचायत अकबरनगर नप प्रशासन ने छठ पूजा को देखते हुए गुरुवार को अमिया घाट, हटिया घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर छठ पूजा में छठ व्रती सहित श्रद्धालुओं को घाट पर आने मे को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि छठ घाट के स्थलों को चिन्हित किया गया। घाट आने जाने वाले रास्ते पर खतरनाक रूप से बने गड्ढे को समतल कराया जाएगा। घाट आने जाने वाले रास्तों पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाएगी। खतरनाक घाट पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग कराया जाएगा। घाटों पर कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, तोरण द्वार के साथ-साथ पानी की व्यवस्था की जाएगी।
अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया कि छठ पूजा शुद्धता एवं स्वच्छता का पर्व है इसको लेकर साफ सफाई बेहतर ढंग से करा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।ताकि छठ व्रर्ती सहित श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।इसके साथ-साथ सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, ग्रामीण जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।