भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का किया गया पुतला दहन।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति व्याप्त शैक्षणिक, अराजकता, भ्रष्टाचार, एवं कुलपति के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया।
वही विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर एवं विभाग संयोजक कुणाल पाण्डेय ने विश्वविद्यालय में कुलपति एवं अधिकारियों गैर उपस्थिति पर विरोध जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्या को लेकर दर-दर भटकते हैं आंदोलन करते हैं लेकिन उसको सुनने के लिए विश्वविद्यालय के ना कोई अधिकारी ना विश्वविद्यालय के स्वयं कुलपति इसका निदान के लिए सामने आते हैं
कुलपति ने तो अपने आवास को ही ऑफिस के रूप में तब्दील कर दिया लेकिन वहां भी छात्रों की आने की अनुमति नहीं है। विश्वविद्यालय के कुलपति बैठक के नाम पर पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय के धन को लूटने का काम करें आवास पर ऑफिस खुलने से कहीं ना कहीं सिर्फ और सिर्फ धन उगाही का जरिया बनाया जा रहा है एक और अगर आप देखेंगे पार्ट 2 की ऑनर्स की परीक्षा ले ली गई है लेकिन सब्सिडी के परीक्षा लिए अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है।
वही पीएचडी, पीजीआरसी एवं अन्य परीक्षाओं को लेकर छात्र चिंतित है। परेशान है पार्ट थर्ड का परीक्षा परिणाम व्याप्त गड़बड़ी एवं विश्वविद्यालय द्वारा कहा जाता है कि घोषित कर दिया गया है।लेकिन छात्र जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपने रिजल्ट को ढूंढते हैं तो वह नहीं मिलता है ऐसी कई समस्याएं हैं। जिसके खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने आज पुतला दहन किया है। हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा जब तक कुलपति स्थाई रूप से विश्वविद्यालय में अपना योगदान नहीं देते हैं
अन्यथा ऐसे छात्र विरोधी कुलपति को विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में भी उखाड़ फेंकने का कार्य किया है और आज भी विश्वविद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए विद्यार्थी परिषद पूर्णरूपेण शिक्षा में छात्र विरोधी कुलपति का विश्वविद्यालय में कोई काम नहीं है। पुतला दहन में अभिषेक कुमार अंकित कुमार अमन चौधरी रितिक कुमार शिवम राज एवं अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Comments are closed.