अमनौर विधायक ने हॉल सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मकेर ( सारण) अमनौर विद्यायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने गुरुवार को मकेर हाइस्कूल सह प्लस टू कॉलेज के हॉल का सौंदर्यीकरण हेतु शिलान्यास किया है ।मकेर हाई स्कूल में पूर्व से हॉल जीर्णशीर्ण हो गया था ,वह कभी भी धराशायी हो सकता है|

 

जिसकी संज्ञान में होते ही उसे सौंदर्य ,सुब्यवस्थित एवम सुसज्जित करने हेतु शिलान्यास किया है ।विदित हो कि यह स्कूल अच्छी शिक्षा देने के लिए जिला में अपना स्थान रखता है ।

- Sponsored Ads-

 

हाइवे के समीप रहने से काफी मनोरम दिखता है , समय की नजाकत को देखते हुए विद्यालय की मरमती की जरूत है ताकि इसकी सुंदरता और मनोरम लगे ।इस मौके पर बीडीसी मैनेजर साह ,प्रिंसिपल अनिता कुमारी मुखिया संजीव सिंह शुशील सिंह पपु राय मंटू कुमार विकाश कुमार सुरेंद्र सोनी ,रबिन्द्र राय ,संजीव सिंह ,संजीत राय आदि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article