भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल पीरपैंती की ओर से इंडिया गेस्ट हाउस के हॉल में अंबेडकर के विचारों की परिचर्चा किया गया।जिसकी अध्यक्षता गोपी यादव ने किया!
परिचर्चा के मुख्य अतिथि बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक रामविलास पासवान एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर यादव थें!
कार्यक्रम के संचालन सुधांशु शेखर ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने अंबेडकर के विचारों को गांव गांव में चलाना होगा आंबेडकर पाठशाला अंबेडकर साहब का संविधान देश का अलौकिक संविधान है बिहार सरकार के सभी गरीब परिवारों को मिलने वाली लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है देश का व्यक्ति खतरे में है केंद्र सरकार द्वारा साजिश के तहत संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है।
हम लोग को समाज के सभी वर्ग के लोगों को चाहे अमीर हो गरीब हो और पिछड़े और दलित हो अल्पसंख्यक हो सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है तभी जाकर इस मनुवाद की ताकतो को हम खत्म कर सकते हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से उखाड़ फेंक सकते हैं।पूर्व विधायक सह प्रभारी रामविलास पासवान ने कहा कि बाबा साहब ना जाने कितनों यातना प्रताड़ना खेलते हुए भारत देश का संविधान लिखा जो संविधान पूरे विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान के रूप में जाना जाता है
बाबा साहब को पुजने से ज्यादा पढ़ने की जरूरत है!
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव डॉक्टर तिरुपति नाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब को सार्वजनिक स्थल पर पानी नहीं पीने दिया जाता था स्कूल में बैठने के लिए उनके लिए अलग बेंच हुआ करता था उस समय के विषमता को जलते हुए बाबा साहब ने पूरे दुनिया में अपने नाम को रोशन कीया है।जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो के नारे को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है बाबा साहब को 26 भाषा के जानकारी प्राप्त थी इसलिए आज के भी युवा साथियों को सर्वप्रथम शिक्षा की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रंजीत शाह मुरली यादव जिला परिषद के सदस्य कैलाश प्रसाद यादव मोहम्मद जानिसार मोहम्मद चांद मोहम्मद फारुख अशोक राम मंटू रजक पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश रमन मणिकांत मंडल शंकर शर्मा रानी देवी रजिया बेगम मुकेश यादव संजय मला कार आरती देवी नरेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.