गोपालगंज: संवैधानिक व्यवस्था के विरुद्ध केंद्र मे शासन चला रही भाजपा के खिलाफ 15 जून को महागठबंधन की धरना को सफल बनाएं अमरेंद्र कुमार पांडेय प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल..
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे / गोपालगंज बिहार — आज कुचायकोट के विधायक सह जद(यू0) प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार पांडे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि देश में डॉ0 भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा दिए गए संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के विरुद्ध जाकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा शासन चलाई जा रही है , जिससे आज संविधान खतरे में है।
जिसके विरुद्ध संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए 15 जून 2023 को बिहार के हर प्रखंड मुख्यालयों पर बिहार के लोकप्रिय नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी और महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम तय है। धरना में जनता दल यू के कार्यकर्ता महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ चढ़कर बढ़कर हजारों हजार की संख्या में धरना पर बैठेंगे और भाजपा द्वारा किए जा रहे बिहार के सुशासन सरकार और माननीय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करेंगे और भाजपा को जनता के सामने बेनकाब करेंगे।
प्रदेश महासचिव सह विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में धरना देकर अपने नेता विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की आवाज को दिल्ली तक पहुंचा है, और यह सुनिश्चित करना है कि 2024 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में बिहार और देश की जनता श्री नीतीश कुमार को देखना चाहती है।
प्रदेश महासचिव सह विधान सभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है और जेपी आंदोलन की तरह पूरे भारत में भाजपा के विरुद्ध आंदोलन शुरू हो गया है, आगामी 23 जून को पटना में देश के सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक होने वाली है।
जिसका नेतृत्व माननीय नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कर रहे हैं, बिहार लोकतंत्र की जननी है और देश को आजाद कराने के लिए बिहार से हैं आंदोलन शुरू हुआ था और आज केंद्र में बैठी तानाशाही हिटलर शाही लोकतंत्र को समाप्त करने वाली भाजपा सरकार को भी उखाड़ फेंकने का आंदोलन बिहार से शुरू हो गया है।
अब जद(यू0) के सभी साथियों का कर्तव्य बनता है कि संगठन को धारदार बनाते हुए वर्ष 2024 लोकसभा और 20 25 विधान सभा का चुनाव को देखते हुए संगठन को और मजबूत बनाएं और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन शीघ्र कर लें।
Comments are closed.