बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मढौरा कर्णपुरा में विजय दशमी की शाम में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम पर ग्रहण लग सकता है । मंगलवार को मढौरा एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ उक्त स्थल का स्वयं निरीक्षण किया और इस स्थल को रावण दहन कार्यक्रम के लिए खतरनाक मानते हुए इसे बदलने का निर्देश आयोजन समिति के सदस्यों को दिया।
इस दौरान एसडीओ ने सरकार की 52 सूत्री गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम आयोजन के लिए किन-किन चीजों का ख्याल रखना है और उन्हें कौन-कौन सा मापदंड पूरा करने के बाद कार्यक्रम की अनुमति मिल सकती है।
यह कार्यक्रम कार्यक्रम कर्णपुरा बाजार के पास एसएच 73 के किनारे आयोजित किया जाता है। जिस कारण रोड जाम और अन्य समस्याएं होती है। इस बात को देखते हुए एसडीओ ने विधि व्यवस्था के लिहाज से खतरनाक मानते हुए निर्धारित स्थान पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है और आयोजकों को कोई बड़ा सा मैदान में इस कार्यक्रम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा एसडीओ ने मढौरा पुरानी बाजार और गौरा ओपी के सलिमापुर में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां भी आयोजन समिति के लोगो को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ ने साफ तौर पर कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सरकार के गाइडलाइंस का पालन सभी पूजा समितियां को करना अनिवार्य है अन्यथा जो पूजा समिति सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करेगी उसके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.