मधेपुरा। सुखासनी में आंगनबाड़ी सहायिका पति विजय को मारी पांच गोली,मौके पर हुई मौत
🔴 उदाकिशुनगंज प्रशासन सक्रिय,कार्यवाई जारी।
🔴 मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन दिए जाने के तुरत बाद ही की गई प्राथमिकी दर्ज।
🔴 घटना स्थल पर पहूंची फोरेंसिक एवं सीआइडी टीम,जुटाई गई साक्ष्य।
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) ।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र का खाड़ा पंचायत जो तीन जिले (मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया) के सीमा पर अवस्थित है। पंचायत का सुखासनी गांव में गोली-बाड़ी तथा सुखासनी नहर पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना से आमजन,राहगीर और क्षेत्र के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं।
मिल रही जानकारी से शुक्रवार की देर शाम विजय मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी सुनीता देवी द्वारा दिए गए आवेदन में घटना लगभग साढ़े 6 बजे शाम की बताई गयी है। आवेदन में मुख्य रूप से आकाशदीप उर्फ बिट्टू,अमरदीप कुमार उर्फ मिट्ठू, गुड्डु कुमार,अरविंद कुमार एवं दो अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रोजाना की तरह मेरे पति बथान पर दूध दूहने के लिए गया। मैं भी पीछे से दस मिनट बाद उसी बथान पर गई। उसी वक्त चतुर्भुज मेहता का दोनों पुत्र आकाशदीप उर्फ बिट्टू,अमरदीप उर्फ मिट्ठू एवं कांग्रेस मेहता का दोनों पुत्र गुड्डू कुमार,अरविंद कुमार तथा दो अन्य अपराधी को देखा जिसको हम नहीं पहचान पाई। सभी बथान के अंदर घुस गया और सबसे पहले गोली आकाशदीप चलाया जो मेरे पति के पीठ पर लगा। पीठ पर गोली लगने के कारण मेरे पति नीचे गिर गया उसके बाद अमरदीप, गुड्डू कुमार, अरविंद कुमार तथा दो अन्य अपराधी मेरे पति के माथा पर गोली मारते ही भाग गया और हमको जाने के वक्त बोला कि अगर तुम केश करेगी तो इसी तरह पूरे परिवार को भून डालेंगे। सुनीता द्वारा 16 दिसंबर को शाम में आवेदन दिए जाने के तत्छन बाद ही उदाकिशुनगंज प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस की सघन छापेमारी और कार्यवाई जारी है।
बताते चलें कि विजय कुमार मेहता को उनके निवास से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खाड़ा-माली पथ से सटे बने अपने ही गाय के बथान पर अपराधियों के द्वारा 15 दिसंबर की शाम को गोली मार दी गई थी। जिसमें विजय को चार गोली माथा पर और एक पीठ में लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावे बताया जा रहा है कि घटना स्थल से प्रशासन ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। घटना पश्चात मृतक के परिवार एवं स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी सुनिता देवी रह-रहकर बेहोश हो जाती है। मृतक विजय कुमार मेहता को दो पुत्र एवं एक पुत्री अमन कुमार, सुमन कुमार एवं बंदना कुमारी है। दोनों पुत्र गुजरात में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है। मृतक की पत्नी सुखासनी में ही आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत हैं। सुनीता देवी ने प्रशासन के समक्ष सीधे शब्दों में सभी नामजद को हत्यारोपी बता रही है। इधर स्वजन एवं ग्रामीण सहायिका के दोनों पुत्र के गुजरात में रहने के कारण दाह संस्कार में देरी का कारण बता रहा है। मृतक के स्वजनों का कहना है कि जबतक पुत्र नहीं आ जाता तबतक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि शव के दाह संस्कार हेतु पुलिस प्रशासन ने स्वजनों को काफी समझाया-बुझाया,परंतु स्वजन अपनी बात पर अडिग रहे।
🔴 बुधामा ओपी अध्यक्ष के अनुसार :-
बुधामा ओपी अध्यक्ष रामप्रबोध पासवान ने बताया कि बुधामा ओपी पुलिस खाड़ा उच्च विद्यालय के समीप थी। जहां घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तत्छन पहुंची। इसके पश्चात उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ उदाकिशुनगंज भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की सारी जानकारी ली। प्रशासन ने 15 दिसंबर की रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात स्वजनों को प्रशासन ने शव को 16 दिसंबर की सुबह ही सौंप दिया।
इधर शनिवार 17 दिसंबर को बुधामा ओपी अध्यक्ष रामप्रबोध पासवान एवं उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जेपी चौधरी दिन भर सुखासनी में ही डटे रहे। दूसरी ओर मृतक के स्वजनों के विलाप एवं क्रंदन से पूरे गांव का माहौल ग़मगीन बना रहा। मृतक की पत्नी सुनीता देवी द्वारा शनिवार को देर शाम थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस छापेमारी और छानबीन शुरू कर दी। आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। अबतक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दूसरी ओर ग्रामीणों की दबी जुबान की बातें की जाय तो मृतक से पुरानी दुष्मनी तथा जमीन संबंधी विवाद को भी मौत का कारण माना जा सकता है,जो प्रशासनिक जांच का बिषय है।
🔴 सुखासनी में हत्या पर एक नजर:-
सुखासनी की 2019 से अबतक की ये लगभग चार-पांच घटनाएं हैं। वारदात की बातें करें तो सुखासनी की वार्ड-12 की ग्राम कचहरी की पंच संजो देवी की सोते समय घर में ही गोली मारकर हत्या,कामरेड भोला साह की हत्या,चंदन मेहता को सर में गोली मारी गई जिसमें उनके सर में अबतक गोली फंसी बताई जा रही है,मोटर साइकिल छिनतई,इसके पश्चात 15 दिसंबर 2023 को विजय कुमार मेहता को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी।
🔴 थानाध्यक्ष ने कहा :-
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर प्रशासनिक अनुसंधान जारी है। अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जायेंगे। पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अपराधियों को जेल के सलाखों में भेजेगी, साथ ही मामले का भी खुलासा करेगी। वहीं प्रशासन के द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
🔴 सुखासनी पहूंची फोरेंसिक व सीआइडी टीम:-
रविवार 17 दिसंबर को दोपहर भागलपुर से फोरेंसिक टीम एवं पटना से सीआइडी की टीम सुखासनी पहुंची। फोरेंसिक टीम एवं सीआइडी की टीम ने करीब एक घंटे तक घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास से घटना से जुड़ा साक्ष्य (ब्लड सैंपल व अन्य साक्ष्य) इकट्ठा की। फोरेंसिक टीम में भागलपुर से एसएचओ पार्थ बनर्जी, एसएसए खुशी सोनी,नूतन प्रभा एवं पटना से सीआईडी की पुलिस आशीष कुमार सम्मिलित रहे। फोरेंसिक टीम व सीआइडी ने हत्याकांड के खुलासा को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया। एसएचओ पार्थ बनर्जी ने कहा कि मनौवैज्ञानिक तर्क,घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य,मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से बातचीत कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Comments are closed.