मधेपुरा। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा / मधेपुरा ।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति पटना के आह्वान पर सेविका एवं सहायिकाओं ने अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष कुमारी प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें अपने 16 सूत्री मांगों में सबसे अहम मुद्दा अन्य राज्यों के तर्ज पर सेविका – सहायिका के मानदेय को दुगुनी करने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका को मनरेगा मजदूरों से भी कम मानदेय देकर ठगने का काम कर रही है। सरकार अगर सेविका -सहायिका के मानदेय को अन्य राज्यों के तर्ज पर दुगुनी नहीं करती है तो राज्य के सभी सेविका -सहायिका चरणबद्ध आंदोलन करेगी। सरकार सेविकाओं से टीकाकरण, प्लस पोलियो, चिकित्सा लाभ मुहैया कराना, स्वास्थ बीमा, जनगणना कार्य, विधवा पेंशन, चुनाव कार्य, कन्या सुरक्षा योजना, जन्म – मृत्यु दर, सर्वेक्षण कार्य, सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का कार्य, सभी योजनाओं को घर – घर तक पहुंचाने आदि कार्य कराने पर मजबुर करती है। अगर सेविका नहीं करती है तो विभागीय अधिकारी चयन मुक्त करने की धमकी रह दी जाती है। अधिकारी मुख्य सचिव के आदेश का भी अवहेलना कर अमानवीय व्यवहार करती है। ऐसी परिस्थिति में सरकार को काम के आधार पर सेविका को गोवा, तेलंगाना, झारखंड, उड़ीसा के तर्ज पर मानदेय बढ़ोत्तरी कर सेविका को पन्द्रह हजार रुपए और सहायिका को पचहत्तर सौ रुपए देने की मांग अविलंब करें। अन्यथा आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका चरणबद्ध आंदोलन करेगी। सभी सेविका -सहायिका आगामी 28 फरवरी को जिला मुख्यालय के समक्ष जेल भरो आंदोलन करेगी और 20 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी।
धरना प्रदर्शन में मौके पर कल्पना कुमारी, कविता कुमारी,नीलम कुमारी, सुनैना कुमारी, विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी,आभा कुमारी, तबस्सुम प्रवीण, रीता कुमारी,चंदा कुमारी, वंदना कुमारी, डेजी कुमारी,डिम्पल कुमारी,चुन्नी कुमारी, बेबी कुमारी,मंजू शर्मा, कुमारी अभिलाषा, मीना कुमारी, कल्पना कुमारी, रंजना कुमारी, ललिता देवी समेत सैकड़ों सेविका -सहायिका मौजूद थी।
Comments are closed.