बिहार न्यूज लाइव अररिया डेस्क: स्वच्छता कर्मियों की बहाली के लिए 17 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
अंकित सिंह,भरगामा/अररिया.
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर,आदिरामपुर,हरिपुरकला,सिमरबनी पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक,पंचायत स्तरीय कर्मी एवं वार्ड स्तरीय कर्मियों का चयन के लिए 20 सितंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ स्वच्छता प्रबंधन कार्य के सफल संचालन के लिए उक्त पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक,कचरा संग्रहण के लिए एवं ई-रिक्शा चालक की नियुक्ति के लिए आवेदन ली जाएगी. आवेदन पंचायत के कार्यालय में 01 सितंबर से आगामी 17 सितंबर ली जाएगी. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि पंचायत के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं,जिसकी नियुक्ति विधिवत की जाएगी. बताते चलें कि शहर के तर्ज पर ग्राम पंचायतों में हर घर से कूड़ा-कचरा का उठाव किया जाना है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे फेज के तहत ठोस एवं तरह अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य का शुभारंभ भरगामा के कई ग्राम पंचायतों में चल रहा है.
स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन के लिए मापदंड
शैक्षणिक योग्यता दसवीं या समकक्ष होना चाहिए. आवेदक की आयु 20-45 वर्ष होना चाहिए. स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. आवेदक के शैक्षणिक योग्यता एवं स्वच्छता से संबंधित अनुभव प्रमाण-पत्र होना चाहिए. स्वच्छता पर्यवेक्षक कोई सार्वजनिक पदधारक नहीं होंगे तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला परिषद,मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य,पंच सदस्य या अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के नजदीकी रिश्तेदार नहीं होंगे. आवेदक के पास इंटरनेट कनेक्शन एवं स्मार्ट फोन होना अनिवार्य है. आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान-पत्र होना चाहिए. ई-रिक्शा चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
वार्ड सभा में सफाई कर्मी के नाम का होता है चयन
स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति में मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम सभा में नामों को पारित कर पूर्ण कागजात के साथ बीडीओ को उपलब्ध कराया जाता है. जिसके आधार पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाती है. वहीं पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए ग्राम पंचायत सदस्य के द्वारा वार्ड सभा लगाया जाता है. वार्ड सभा मे हीं सफाई कर्मी के लिए नामों का चयन किया जाता है. जिसकी रिपोर्ट मुखिया के द्वारा बीडीओ एवं प्रखंड समन्वयक को उपलब्ध कराई जाती है. जिसके आधार पर सफाई कर्मी की नियुक्ति होनी है.
Comments are closed.