अररिया: भरगामा में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर
अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी भरगामा में इन दिनों अवैध रूप से पशु की तस्करी का धंधा जोरों पर है. जबकि,पुलिस आये दिन पशु तस्करों की गिरफ्तारी के साथ अवैध रूप से ले जा रहे कई मवेशी को भी बरामद कर चुकी है. लेकिन,इसके बाद भी भरगामा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का खेल जारी है.
गौरतलब है कि सुकेला से लेकर सैफगंज तक पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है. यहां पूरे दिन तस्कर पिकअप पर मवेशी लोड कर आसानी से निर्धारित जगह पर पहुंचा दे रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सुकेला से सैफगंज जाने वाले रास्ते में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को दिन के उजाले में पिकअप गाड़ियों से पशुओं का खेप बिना किसी रोक टोक के पार होता है.
बताया जाता है कि इन गाड़ियों के इंश्योरेंस,फिटनेस सब फेल रहता है फिर भी इन्हे रोकने वाला कोई नहीं है. यह गैरकानूनी धंधा कई वर्षों से लगातार चली आ रही है. तस्कर पैसे का लालच देकर कुछ स्थानीय लोगों को भी साथ में रखे हुए हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि पशु तस्करी पर अंकुश को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. काफी हद तक इस पर अंकुश लगा भी है.
Comments are closed.