अररिया: भरगामा पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देशानुसार सोमवार को भरगामा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़,जिलेबिया मोड़,खजुरी बाजार,कदम चौक,पिपरा मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया. कई बाइक चालक दूर से हीं चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर होते दिखे. वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया. साथ हीं जांच करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ा गया. बिना हेलमेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया.
मौके पर भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है. अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली,लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. वाहन जांच अभियान के दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राजनारायण यादव,बिपाशा कुमारी,आरती कुमारी रूपा कुमारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
Comments are closed.