बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर में 18 जनवरी गुरुवार को बिहार सरकार द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का अयोजन भरगामा सीओ मनोज कुमार की अगुवाई में किया गया।
जिसमें सरकार द्वारा छात्र,छात्राओं के लोकहित में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री बालिका,बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सीओ के अलावे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल,राजस्व पदाधिकारी रविराज सिंह ने सरकार की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक गोपाल झा ने किया। वहीं विद्यालय के छात्रा नेहा कुमारी,चुनमुन कुमारी,मुस्कान कुमारी आदि ने स्वागत गीत गाकर मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सीओ ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही। जिससे कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में हर प्रकार की सुविधा मिले।
छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने साइकिल योजना,पोशाक योजना,छात्रवृत्ति योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाएं चला रखी है। जिससे कि छात्रों को आगे पढ़ने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं एमओ रामकल्याण मंडल ने उपस्थित अभिभावकों को कहा कि आप बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और उनके भविष्य बनाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव,शिक्षक सुरेश यादव,प्रवीण मिश्रा,निलेश कुमार,सुभाष यादव,अलका शेखर,पुष्पा कुमारी,गरिमा यादव,रंजू कुमारी,राखी भारती सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद थे।
Comments are closed.