बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड अन्तर्गत मानुल्लाहपट्टी पंचायत के बरहुआ गांव में बगैर लाइसेंस के खाद-बीज की बिक्री होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है,कि 30 नवंबर गुरुवार के देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर एग्रीकल्चर की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से संचालित अनिल यादव के खाद-बीज दुकान से 29 बोरी क्यू आर एल का यूरिया,21 बोरी डीएपी,08 बोरी एनपीके,04 बोरी सरदार का एल्युमिनियम सल्फेट,09 पॉकेट भूमि पुत्र 303 गेहूं बीज,03 पॉकेट श्रीकर का मक्का बीज सहित अन्य चीजें बरामद किया है।
हालांकि चर्चा रही कि टीम में शामिल प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह,कोऑर्डिनेटर पंचानंद सिंह,मनीष कुमार,डाटा ऑपरेटर मदन सिंह आदि ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपते हुए बरहुआ गांव निवासी अनिल यादव के खिलाफ भरगामा थाना में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में भरगामा थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि बगैर लाइसेंस के खाद बेचने वाले खाद दुकानदार अनिल यादव के खिलाफ कांड संख्या 321/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.