बिहार न्यूज़ अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न हाट बाजारों एवं चौक चौड़ाहों पर कथित रुप से बगैर लाईसेंस के प्राईवेट क्लिनिक धड़ल्ले से चलाई जा रही है। बगैर लाईसेंस के फिलहाल सिबरबनी बाजार,शंकरपुर फूटानी हाट,महथावा बाजार,रघुनाथपुर मवेशी हाट चौक,अस्पताल चौक,ब्लॉक चौक,खजुरी बाजार,पेट्रोल पम्प चौक इत्यादि जगहों पर दर्जनों दवा विक्रेता एवं प्राईवेट क्लिनिक व प्राईवेट अस्पताल चलाए जाने की बात प्रकाश में आ रही है।
बगैर लाईसेंस के कारोबार करने वाले दवा विक्रेता,प्राईवेट क्लिनिक व प्राईवेट अस्पताल संचालन करने वाले कारोबारियों पर लोगों का आरोप है,कि प्राईवेट क्लिनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरगामा में कार्यरत चिकित्सक,नर्स,आशा एवं बिचौलिया के द्वारा गांव के गरीब,असहाय लोगों को बहला-फुसलाकर विभिन्न प्राईवेट क्लिनिक में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया जाता है। और मरीज को भर्ती कराने के बाद अवैध उगाही का खेल शुरु कर दिया जाता है।
लोग कहते हैं,कि इन प्राईवेट क्लिनिक में गांव के भोली-भाली जनता का सही ईलाज नहीं होने के कारण बराबर मौत भी होते रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व भरगामा पंचायत के वार्ड 5 निवासी संभू विश्वास की मौत भरगामा अस्पताल में सही ईलाज नहीं होने के कारण हो गई थी। उस वक्त आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया था। बताया जाता है,कि ग्रामीणों एवं परिजनों ने भरगामा अस्पताल में कार्यरत लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध वरीय अधिकारी को भी सूचना दिया था। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान ने दिया।
नतीजतन 6 मार्च 2024 यानि बुधवार के देर रात्रि को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरगामा से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुस्कान क्लिनिक में सही ईलाज नहीं होने के कारण रधुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी गुन्देल ततमा की पत्नी रंजू देवी उम्र लगभग 35 वर्ष की डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन विधान चंद्र सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि बगैर लाईसेंस के कारोबार करने वाले दवा विक्रेता,प्राईवेट क्लिनिक व प्राईवेट अस्पताल संचालक के विरुद्ध वे बहुत जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.