अररिया: भरगामा में सड़क निर्माण में अनियमितता: ग्रामीणों ने मानक का ध्यान न रखने का लगाया आरोप,जमकर किया हंगामा
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के नरपतगंज विधानसभा के भरगामा प्रखंड के शंकरपुर से नरपतगंज प्रखंड के गौराहा चौक तक जाने वाली 04.06 किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत करोड़ों रूपये की लागत से बन रही रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
बता दें कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने को लेकर 12 दिसंबर मंगलवार को ग्रामीणों ने निर्माणाधीन रोड की गिट्टी को हाथ से उखाड़ दिया व खूब प्रदर्शन किया जिससे ठेकेदार द्वारा किये गए गड़बरी की सारी पोल खुल गई। बताया जाता है कि इस रोड के निर्माण में किसी भी तरह के मानकों को नहीं देखा जा रहा है और सिर्फ खानापूर्ति करके इस रोड को बनाया जा रहा है। इस रोड को बनाने में बैडमिशाली के नाम पर पतली सी गिट्टी का परत बिछा दी गई है। जो बनने के कुछ हीं दिन बाद टूट कर बिखर जाएगी। जिसे ना तो कोई देखने वाला है और ना हीं कोई सुनने वाला। मिली जानकारी के अनुसार उक्त रोड मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बनाई जा रही है,जिसकी लागत 2 करोड़ 70 लाख 86 हजार 557 रुपए बताया जाता है। बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि जो रोड बन रही है वो मानक के विपरीत है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग किया है,कि उक्त रोड का जांच कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाया जाए।
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि सड़क बने तो गुणवत्तापूर्ण बने,नहीं तो सड़क का निर्माण नही होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि छोड़िये सर,तस्वीर मत खींचिए। खबर छपने पर हो सकता है यह सड़क का काम भी बंद भी हो जाए। बंद होने के बाद क्या पता फिर चालू भी होगा या नहीं यह कौन जानता है। प्रदर्शन करने वालों में शंकरपुर वार्ड एक निवासी महेन्द्र चौधरी,इंद्रजीत कुमार,धीरज कुमार,सूरज मिश्रा,विजय कुमार,सुनील कुमार,रमेश पासवान,रंजीत कुमार,पंकज कुमार,कृष्ण मोहन पासवान,राजकुमार पासवान आदि शामिल थे
। इस संबंध में ठेकेदार रामानंद राय के मुंशी धनंजय कुमार का कहना है कि कार्य पूरी तरह से मानक के अनुरूप किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में फारबिसगंज के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार का कहना है,कि वे खुद से इस तरीके के गड़बरी व धांधली का जांच कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.