अररिया: भरगामा में पैक्स चुनाव के लिए कल से नामांकन शुरू
अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार से भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में नामांकन कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने पत्रकारों को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 19 पैक्सों के लिए नामांकन किया जाना है. जिसको लेकर एनआर कटवाने की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू कर दी गई है जो 21 नवंबर तक जारी रहेगी.
प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रखंड के 20 पैक्सों में से कुल 19 पैक्सों के लिये तीन दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा,जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि 19 पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के नॉमिनेशन के लिये प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए पांच टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर पांच पैक्स का नॉमिनेशन किया जायेगा.
बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत में 2023,शंकरपुर पंचायत में 2094, सिरसिया हनुमानगंज में 2300,सिरसिया कला में 2300,विषहरिया में 926,बीरनगर पूरब में 1341,बीरनगर पश्चिम में 1236,भरगामा में 1528,धनेश्वरी में 1752,जयनगर में 1512,हरिपुरकला में 2589,खजुरी में 1973,खुटहा बैजनाथपुर में 2360,मनुल्लाहपट्टी में 1721,नया भरगामा में 2122,पैकपार में 2587,रघुनाथपुर उत्तर में 2796,रघुनाथपुर दक्षिण में 1484,आदिरामपुर में 2477 यानि कि कुल 19 पैक्सों को मिलाकर 34 हजार 821 मतदाता मतदान करेंगे.
बताया गया कि मंगलवार से प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करना प्रारंभ करेंगे और 21 नवंबर तक अंतिम पर्चा दाखिल कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पांचो टेबल पर एक-एक सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बताया गया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड राजस्व अधिकारी रविराज सिंह,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल,प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिगंबर प्रसाद यादव एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के कुल 19 पैक्सों के प्रत्याशियों का नामांकन संपन्न कराया जायेगा.
Comments are closed.