बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में शनिवार को डीएम इनायत खान के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें लोगों ने शिक्षा,श्रम संसाधन,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,पंचायती राज,ऊर्जा,ग्रामीण विकास,जल संसाधन एवं लघु संसाधन,सहकारिता,कृषि,अल्पसंख्यक कल्याण,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,कल्याण,पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण,समाज कल्याण,स्वास्थ्य,सामान्य प्रशासन,ग्रामीण कार्य,उद्योग,परिवहन,पशु एवं मत्स्य संसाधन,आपदा प्रबंधन,खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण,पथ निर्माण,गृह,आईसीडीएस आदि विभागों के जर्जर एवं दयनीय स्थिति सहित अन्य समस्या को उठाया। वहीं कुछ लोगों ने मीडिया कर्मियों से नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि,आप मीडिया कर्मियों द्वारा जब हमलोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया जाता है तो भ्रष्टाचार में संलिप्त पंचायत कर्मी एवं प्रखंड कर्मी द्वारा अपने वरीय अधिकारियों को खुश करने के लिए आप मीडिया कर्मियों को वे अपने साहब के समक्ष दलाल आदि कि भूमिका का दर्जा देते हुए अनाप-शनाप बता कर अपने वरीय अधिकारी को खुश कर देते हैं।
जबकि वरीय पदाधिकारी भी उन भ्रष्ट कर्मियों एवं पदाधिकारी के बातों में आकर भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मियों एवं पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी कर्मियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ये विषय हमलोगों के लिए बहुत हीं दुखदाई है। हालांकि उन लोगों ने यह भी कहा कि इस विषय पर डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। और मजबूती से भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करना चाहिए,ताकि हम सभी गरीब,असहाय लोगों की समस्याओं को सुना जा सके।
जबकि जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम इनायत खान ने कहा कि सभी विभागों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। और जल्द हीं सभी विभागों की समस्या का समाधान किया जायेगा। डीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम संबोधन में ये भी कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है हम आपसब के साथ एक संवाद स्थापित करें। और आपकी बातें को सुनें,कि आपकी क्या परेशानी है। और आपके परेशानी को दुर करने के लिए क्या सुझाव है। एवं सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही है उन योजनाओं के सबंध में भी हम आपको पूरी जानकारी दे सकें।
ताकि जो लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत नहीं है या उनके बारे में जानकारी नहीं है उनको भी सभी योजनाओं के बारे में पता चल सके। जबकि डीएम ने सभी विभागों के बारे में सभी वरीय अधिकारियों के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को जानकारी दिलवाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डीएम इनायत खान के अलावे डीडीसी संजय कुमार,सिविल सर्जन डॉ. विधानचंद्र सिंह,सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी,फारबिसगंज एसडीएम रोजी कुमारी,फारबिसगंज डिसीएलआर अंकिता सिंह,अररिया डीएसपी रामपुकार सिंह,विधुत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार,एसडीओ अमित कुमार,जेई अनुराग कुमार,पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार,एसडीओ दिलीप कुमार,जेई सकीम अहमद,भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ मनोज कुमार,थाना प्रभारी आदित्य कुमार,सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता,बीसीओ जयशंकर झा,एमओ रामकल्याण मंडल,प्रखंड कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार,प्रखंड समन्वयक राजेश सिंह,पंचायत कार्यपालक में रेणु कुमारी,यशि कर्ण,नवीन रजक वहीं प्रतिनिधि में क्षेत्र संख्या 07 के जिला परिषद सदस्य किरण देवी,शंकरपुर पंचायत के मुखिया उमेश यादव,सिमरबनी पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह यादव,सिरसिया हनुमानगंज के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत एवं ग्रामीणों में प्रमोद यादव,संजय मिश्रा,अशोक मेहता,प्रमोद मेहता,रामकुमार सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.