अररिया: साहब! भरगामा में बन रहे इस अजूबा रोड को एकबार देखने का कोई शुल्क नहीं लगता,एकबार देखिए तो सही
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह की रिपोर्ट। भरगामा प्रखंड इलाके में सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. जिसकी गवाही पक्की सड़क पर घास उग-उग कर दे रही है. बताया जाता है कि विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से यह सब हो रहा है…क्योंकि करीब एक सप्ताह पहले बने पक्की सड़क पर हरी घास उगना,और रोड बनने के दौरान योजना की जानकारी देने वाली बोर्ड निर्माणाधीन स्थल पर नहीं लगाना ये तो शायद जायज नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन उक्त कालिकरण रोड के संबंध में कहीं भी किसी प्रकार का कोई भी बोर्ड अब तक नहीं लगाया गया है,जिसके कारण स्थानीय लोगों को उक्त सड़क के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. दरअसल,यह पूरा मामला भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ स्थित रघुनाथपुर फाटक से नंदग्राम गांव होते हुए भरगामा पंचायत के जमुआन तक करीब सात किमी निर्माणाधीन सड़क से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि यह रोड अभी भी निर्माणाधीन हीं है,लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां एक ओर इस रोड का कालीकरण कर दिनों-दिन कार्य समाप्ति की ओर आगे बढ़ती जा रही है,वहीं दूसरी ओर पीछे-पीछे हरी घास निकलने के साथ गिट्टी उखड़ने लगी है. इससे नाराज ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को पुन: बनाने की मांग करते हुए शासन-प्रशासन एवं संवेदक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ हीं एक सप्ताह के अंदर सड़क की जांचकर संबंधित ठेकेदार और मिलीभगत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के तहत करीब पांच करोड़ की लागत से सात किमी सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. और इस कार्य को सही तरीके से करवाने का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के देखरेख में संवेदक अभिजीत कुमार को दिया गया है. बता दें कि उक्त निर्माणाधीन कालिकरण रोड का विरोध करने वाले विद्यानंद यादव,सिकेन्द्र कुमार,नंदलाल शर्मा,पंचानंद राम,अजीत शर्मा आदि का कहना है कि सड़क में मेटेरियल के साथ अलकतरा बस सड़क को काला रंग में दिखने के लिए हीं इस्तेमाल किया गया है. बताया गया कि यह पूरी सड़क निर्माण हीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है.
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में लूट का मामला गंभीर है,लेकिन उससे भी ज्यादा गंभीर मामला यह है एक सप्ताह पहले हुए कालीकरण सड़क में घास का उग जाना. अब ये बेचारे घास का क्या दोष है यहां तो भ्रष्टाचार इस रोड की परत को इतनी कमजोर कर दी कि बेचारे ईमानदार घास भ्रष्टाचार की परत से दबकर क्रांति करने हर परत को चीर कर बाहर निकल आया है.
कहा गया कि भला हो ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज का,जिसने इस सड़क निर्माण का नियमित जांच नहीं कर खानापूर्ति कागजों पर हीं करते रहे और संवेदक को योजना की राशि का भुगतान भी करते रहे. लेकिन इतनी बड़ी-बड़ी गड़बरी विभाग के इंजीनियर को नही दिखी,ये तो अपने आप में बड़ा सवालिया निशान है. फिलहाल मामला सामने आने पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जेई मुलाजिम अंसारी ने जांच करने की बात कही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सड़क पर घास उगने की वजह घटिया निर्माण है या भ्रष्ट व्यवस्था का नई घास है.
वहीं इस बावत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रवीण कुमार ने कहा कि उक्त निर्माणाधीन कालिकरण रोड पर घास उगने और गिट्टी उखड़ने की सूचना मिली है. जल्द हीं मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया जाएगा. यदि सड़क मानक के अनुरूप नहीं बना होगा तो मामले की जांच कर संबंधित संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुन: सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
Comments are closed.