अररिया/भरगामा.
भरगामा प्रखंड के विरनगर पूरव पंचायत के वर्तमान मुखिया ताहिरा खातून का निधन शुक्रवार की देर रात्रि को इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते हीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विरनगर पूरव स्थित उनके आवास पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व लोगों का हुजूम अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. सभी ने नम आखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
बताया गया कि गुरुवार को वे अपने पति के साथ पूर्णिया में पढ़ रहे अपने बच्चे से मिलने के लिए गई हुई थी जहां उन्हें अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद स्थानीय चिकित्सक से सलाह लेकर दवाई दी गई,लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पूर्णिया के किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां भी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला तो दिल्ली के किसी निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने मरीज का हालत देखकर सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया|
सिलीगुड़ी अस्पताल ले जाने के क्रम में शुक्रवार के देर रात्रि को करीब 10 बजे रास्ते में अचानक उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई.
लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे. उनके निधन पर प्रमुख संगीता यादव,बीडीओ शशि भूषण सुमन,पीओ विनय कुमार,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,थाना प्रभारी राकेश कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष भागवत दास,पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव,मुखिया सुशीला देवी,मुन्नी देवी,उर्मिला देवी,सुनीता देवी,ऐश्वर्या राज,पूनम भारती,धनंजय सिंह,श्वेता देवी,रीना देवी,कुसुम मुखिया,उदय शंकर,नज़रनून,कनीज फातमा,अरुण यादव,जामुन ऋषि,अचारी देवी,उमेश यादव,जिप सदस्य किरण देवी,नीलम देवी,ऊषा देवी व अन्य ने श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.