हथियार लहराते अपराधी हुए फरार
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर
स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिन दहाड़े घुस अपराधियो ने हथियार के बल बैंक का पैसा लुटा।घटना सोमवार की दोपहर 12 :30 का है।चार बाइक पर सवार लगभग नौ दस बेखौफ अपराधीओ ने बैंक पहुँचे।जहाँ नौ लाख रुपये की लूट की बारदात को अपराधियो ने अंजाम दिया।
बैंक अपहर बाजार के बीच दो तल्ला भवन पर स्थित है।दोपहर की वजह से बाजार में लोगो की संख्या कम थी।अपराधी बैंक के दोनों तरफ बाइक लगाकर सीधे बैंक में घुस गए।सभी हथियार से लैस थे।बैंक में दो कर्मी कार्यरत थे।शाखा प्रबंधक शिवम कुमार लोक सभा के मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त थे।बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक राहुल कुमार राज व कैशियर राहुल राणा कार्यरत थे।इनके साथ एक निजी स्टाप के साथ बैंक मित्र सुमन देवी मौजूद थी।छह साथ कि संख्या में ग्राहक थे।अपराधी गाली देते हुए बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।हथियार के साथ अपराधियो को देख बैंक कर्मी के साथ ग्राहकों की होस उर गया।
दो अपराधी ग्राहको को हथियार के बल अलग खरा रखा। दो से तीन अपराधी बैंक कर्मी के सीने पर बंदूक भीरा दिया।एक अपराधी सीसीटीवी के हार्ड डिस्क नोच डाला दो तीन मॉनिटर को तोड़ रहे थे।दो गेट के पास खड़े थे।गाली देते हुए बैंक कर्मी को बोला मुह खोला तो मुह बंद कर देंगे।बंदूक के साथ चाकू भिड़ाया हुआ था।हथियार के बल एक अपराधी बैंक काउंटर से पैसा बैग में रखा इसके बाद लॉकर खुलवाया फिर लॉकर से पैसा लेकर तेजी में नीचे उतरे।सभी अपराधी बाइक से सवार होकर धरहरा की तरफ अमनौर भेल्दी पथ की तरफ फरार हो गए।इनके जाने केबाद बैंक कर्मी सायरन बजाया तथा ग्राहकों ने शोर मचाया।इनके आवाज को सुन लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद अमनौर भेल्दी मौके पर पहुँची पुलिस बल के साथ पहुँचे मढौरा डीएसपी नरेश पश्वान ने सभी थानों को अलर्ट किया पूरे इलाके की नाके बंदी कर मामले की छानबीन में जुट गए।
अपराधियो ने बैंक कर्मी को पीटा मोबाइल भी छीना
बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी बंदूक के बट से मारा पीटा,इसके बाद मोबाइल छीना कैशियर के दो ओप्पो मोबाइल था वही सहायक शाखा प्रबंधक के एक सैमसंग का मोबाइल छीन लिया।जाने के दौरान सीसीटीवी के हार्ड डिस्क क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए।
अपराधी नकाबपोश में थे इसके बाद हैमलेट लगाए हुए बैंक में प्रवेश किया।
बैंक बाजार के बीच में एक भवन के दो मंजिला में चलता है।अपराधी दो अपाची दो आर एमएस बाइक से थे।
जैसे ही बैंक के पास धमके लोगो को संका हुआ पर विरोध करने का कोई हिम्मत नही जुटा पाए,
वे आसानी से हथियार के बल बैंक लूट दिन दहाड़े हथियार लहराते चलते बने।
सहायक शाखा प्रबंधक राहुल राज ने बताया कि अपराधी नौ से दस की संख्या में नकाबपोश मे आये सभी हथियार से लैस थे।मारा पीटा बैंक से नौ लाख के करीब लूट की घटना को अंजाम दिया।लगभग बीस मिनट तक बैंक खंगालते रहे पर एक लोग भय से बैंक के आस पास नही आये।
सीसीटीवी के हार्ड डिस्क तीन मोबाइल लूट लेने की बात कही।
घटना को सुन क्षेत्रीय प्रबंधक बिकाश कुमार समेत कई अधिकारी बैंक पहुँचे हुए थे।उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक लुटा है।इस सम्बंध में बैंक कर्मियों से इसकी जानकारी ली जा रही है।पैसे के मिलान हो रहा है।सीसीटीवी फुटेज खंगाला करवाई की बात कही।
वही मढौरा डीएसपी नरेश पश्वान इस सम्बंध में कुछ भी कहने से बचते रहे।
बैंक लूट कांड की घटना से आस पास के गांव में हलचल मची हुई है।लोगो का यही कहना है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे है।सरकार व प्रशासन कोई करवाई नही कर रहे है।