नप अध्यक्ष प्रतिनिधि एव उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
बिहार न्यूज लाईव/ अकबरनगर: भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप को देखते हुए नगर पंचायत अकबरनगर की ओर से नप क्षेत्र के चार मुख्य चौक चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसका शुभारंभ रविवार को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान बताया गया कि भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के चार जगह रसीदपुर मस्जिद के समीप, थाना चौक, श्रीरामपुर स्थित शिव मंदिर चौक सहित स्टेशन चौक कुल मिलाकर चार जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है।
इन चारों जगहों पर लोगों का आना जाना हर हमेशा लगा रहता है। इसको देखते हुए इन चारों जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। ताकि चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में लोग पानी के लिए इधर-उधर ना भटके। साथ ही बताया गया कि गर्मी को देखते हुए पानी के अलावा और व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।जिसमें आम का शरबत, नींबू का शरबत आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।साथ ही बताया गया कि नगर क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था और करने की जरूरत होगी तो इसके लिए तत्परता से किया जाएगा।
फिलहाल अभी चार जगहों पर इसकी व्यवस्था की गई है।पेयजल की व्यवस्था को भी लोगों ने भी खूब सराहना की। लोगों ने भी बताया कि गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से चौक चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था करना काफी सराहनीय है। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जितेंद्र यादव, आशीष कुमार, मो इरशाद, सकलदेव यादव ललन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.