बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। मंगलवार को नगर आयुक्त सुमित कुमार ने दशहरा एवं छठ महापर्व को देखते हुए शहर की साफ-सफाई व रौशनी के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है, ताकि त्यौहार के अवसर पर शहर वासियों को दिक्कत ना हो।
बता दें कि इइएसएल के कार्य बंद होने के बाद नगर निगम द्वारा चयनित एजेंसी कॉमेक्स के माध्यम से युद्ध स्तर साफ- सफाई कराने का फैसला किया है। नगर् निगम द्वारा शहर के वार्ड 01 से 45 वार्ड तक प्रत्येक तीन वार्ड पर दो सदस्यीय इलेक्ट्रिसियन लगाकर खराब हुये लाईट को फिलहाल मरम्मति की जा रही है। जो लाईट नहीं जल रही है, वैसे लाईट का स्विच ,तार को चेंज कर लाईट जलाने की व्यवस्था किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि पुरी तरह खराब लाईट को भी बदलने को लेकर नये एजेंसी के लिये टेंडर निकाला जा चुका है। जैसे ही नये एजेंसी का चयन हो जायेगा,
शहर के सभी खराब लाईट को दुरुस्त करा दिया जायेगा। वहीं वॉर्ड 01 से 15 वार्ड पर एक प्रवेक्षक रिशु कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्ति पर रखा गया है। जबकि वॉर्ड 16 से 30 वॉर्ड में सुजीत कुमार तथा वॉर्ड 31 से वॉर्ड 45 में मधु कुमार को प्रवेक्षक के रूप में रखा गया है। नगर आयुक्त ने दशहरा दीपावली व छठ जैसे महापर्व को देखते कहा कि शहर के किसी भी वॉर्ड मे कोई लाईट नहीं जल रही हो तो संपर्क कर के समस्या का तुरंत समाधान करा सकते है। नगर आयुक्त के इस पहल से शहरवासी काफी खुश है, इस पहल से प्रत्येक वॉर्ड मे प्रतिदिन 100 से 200 लाईट को युद्ध स्तर पर ठीक करवाया जा रहा है। वहीं शहर के खराब लाईट का अनुश्रवण नोडल पदाधिकारी अभय कुमार के द्वारा किया जा रहा है।
नगर आयुक्त सुमित कुमार के अनुसार शहर में डेंगू के प्रकोप को देखते हुये दो सिफ्ट मे सुबह और शाम मे फॉगिंग, चार्ट रूट बनाकर प्रत्येक वॉर्ड मे कराया जा रहा है। जिसका अनुश्रवण उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह एवं दोनो सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल तथा नीरज झा के द्वारा किया जा रहा है। शहर की साफ- सफाई को और सुदृढ़ करने के लिए दशहरा व छठ महापर्व को देखते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मी एजेंसी के माध्यम से लगाकर दो सिफ्ट मे कराया जा रहा है।
Comments are closed.