बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: आर्ट ऑफ़ गिविंग के तहत नगर पंचायत अकबरनगर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरनगर,कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, शिव मंदिर अकबरनगर, नवचेतना मंच छोटी भवनाथपुर में संस्था के जिला समन्वयक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की दयालुता उदारता के माध्यम से दूसरों को बिना शर्त प्रेम,शांति,सहयोग एवं संतोष का भाव व्यक्त करना तथा उसे साझा करना आर्ट ऑफ गिविंग का मूल्य उद्देश्य है। जितना अधिक आप देंगे उतना अधिक मिलेगा।
वर्तमान काल में मानवीय गुण मे तेजी से हराश रहा है। इस परिपेक्षय में इस संस्था के क्रियाकलाप का महत्व और भी बढ़ जाता है। आप किसी को किसी प्रकार से मदद कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सके। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय, राजेश चौधरी, संतोष कुमार,कन्हैया कुमार शिक्षा वेद मधुचंदा ने अपने-अपने विचार रखते हुए नेक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील किया।
Comments are closed.