सारण: सहायक आचार्य ने ग्रामीणों को किया सम्मानित

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा कार्यालय।रविवार को कमला राय महाविद्यालय , गोपालगंज के हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. श्याम शरण ने अपने गांव के कई सम्मानित एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
हाल ही में अपने पैतृक गाँव में हुए अखण्ड अष्टयाम एवम् अपने माता – पिता के पावन स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे से संपन्न होने तथा अगहरा गाँव के अगहरा बुनियादी मध्य विद्यालय को बिहार सरकार द्वारा 10+2 स्कूल में अपग्रेड होने पर अपने पैतृक गाँव सह पंचायत अगहरा, पोस्ट- गौरा, प्रखण्ड – मढ़ौरा( बिहार) पहुँच कर ख़ुशी में इनके द्वारा अपने गाँव के बुजुर्ग एवम् अतिसम्मानित ग्रामीणों को सम्मानित किया. । विदित हो कि अगहरा गाँव के बुनियादी मध्य विद्यालय ,अगहरा को बिहार सरकार द्वारा 10+2 स्कूल में अपग्रेड कर दिया गया था.।

 

इस अपग्रेडेड स्कूल को कहीं और चलाया जा रहा था.। अगहरा में ग्रामीणों के सहयोग से अवकाश प्राप्त शिक्षक वैद्यनाथ सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने पटना उच्च न्यायालय में केस किये थे तत्पश्चात् केस जीतने के बाद उपर्युक्त 10+2 स्कूल नवनिर्माण होने की ओर प्रक्रियाधीन है.।इससे इस पंचायत की ग्रामीण बच्चों को पठन- पाठन में काफ़ी सुविधा मिलेगी.। इसी ख़ुशी में डॉ. श्याम शरण एवम् गुड्डू कुमार ने संयुक्त रूप से अपने ग्रामीणों अवधेश पांडेय, पुरुषोत्तम मिश्रा, सिद्धेश्वर मिश्रा,कामाख्या नारायण मिश्रा,वशिष्ठ नारायण मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, ललन सिंह, अ.प्राप्त शिक्षक, भजन बैठा अ. प्राप्त शिक्षक , नवी आलम, हरेश राय को सम्मानित किया.।
मौके पर मैनेजर राय, श्याम शरण,गुड्डू कुमार, गुंजन कुमार, मुकेश कुमार,संतोष मिश्रा, आदित्य मिश्रा, दया शंकर मिश्रा, आंजनेय शरण, हरिश्चंद्र साह, नगनारायण सिंह,अजय राय आदि उपस्थित थे.।

 

 

Share This Article