*उद्घाटन समारोह किया आनन फ़ानन में
* कार्यक्रम हुआ निर्धारित समय से पूर्व
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) चुनाव आचार संहिता लागू होने के कुछ ही घंटे पहले उद्घाटन व लोकार्पण समारोह समय से पहले ही किया गया । आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने संभाग स्तर के चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज,अजमेर में 88 लाख की लागत से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन का लोकार्पण किया ।
बताया जाता है कि यह कार्यक्रम ग्यारह बजे बाद का था। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा बारह बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस कार्यक्रम था । जिसके चलते चुनावी घोषणा होने की वजह से आनन फ़ानन में राठौड़ ने उद्घाटन कर दिया । आनन फ़ानन में हुए कार्यक्रम के कारण चिकित्सालय प्रशासन भी आधी अधूरी तैयारियाँ कर सका। बताया जाता है कि राठौड़ को भी अन्य उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करनी थी ।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीरबहादुर भंडारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता , भी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर भंडारी ने बताया कि अस्पताल की पहली प्राथमिकता साफ सफाई की रहती है। ऐसे में ऑटोमेटिक लॉन्ड्री की सुविधा फायदेमंद साबित होगी। इसका निर्माण 88 लाख की लागत से किया गया है। इस दौरान बात करते हुए राठौड़ ने बताया कि इससे मरीज, स्टाफ के कपडे़ धुलेंगे और इसमें समय भी कम लगेगा।
Comments are closed.