बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा. सारण के बहुजन नायक, वंचितों शोषितों के मसीहा, डॉ बी आर आंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष व जिला के आंबेडकरी गार्जियन डॉ धर्मनाथ राम चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए.
मुख्य श्रद्धांजलि सभा आंबेडकर स्थल के सभागार में आयोजित की गई, जहां वक्ताओं व आगत अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष तथा जयप्रकाश वि वि छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि धर्मनाथ राम सारण के ऐसे विभूति थे जिन्होंने दलित, शोषित, पिछड़े एवं गरीब समुदाय के लोगों के हक हकूक की रक्षा तथा सामाजिक एवं सामंती उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया. वे एक साहसी एवं निडर सामाजिक कार्यकर्ता थे जो जीवन भर तथागत बुद्ध, बाबासाहब आंबेडकर, रामस्वामी पेरियार तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले जैसे सामाजिक परिवर्तनकारी नायकों के विचारों को न सिर्फ सारण जिला बल्कि संपूर्ण बिहार में जन जन तक पहुंचाने का काम किया. डॉ यादव ने समाज के नई पीढ़ी के युवकों खासकर वंचित समुदाय के युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ धर्मनाथ राम के विचारों को गरीबों के बीच लागू करने के लिए सामाजिक संघर्ष के आंदोलन का अगुआ दस्ता बने.
प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धर्मनाथ राम के सुपुत्र एवं युवा पत्रकार चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि भविष्य में स्व धर्मनाथ राम की स्मृति में मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के शीर्षस्थ बहुजन नायक आमंत्रित किये जायेंगे.
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका संगीता कुमारी, डॉ शशि रंजन, डॉ मेराज आलम, शैलेन्द्र चौधरी, शशि बैठा, कृष्ण राम, मनोज राम, तारकेश्वर प्रसाद, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे.
Comments are closed.