*भजनलाल सरकार का एक और बड़ा फैसला
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी दफ्तरों में पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है।
इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पत्र लिखा है।इस पत्र के आधार पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में एक परिपत्र जारी किया गया है।इसमें निगम के कार्यालयों में प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना ने 21 फरवरी को एक विभागीय परिपत्र जारी किया है।इसमें मुख्य सचिव के 5 जनवरी के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि मुख्य सचिव ने प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं।इसकी पालना में निगम के सभी अधिकारियों, मुख्य उत्पादन प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि निगम कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों का उपयोग नहीं किया जाए।
Comments are closed.