बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं,योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी.
समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को बीडीओ ने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार निमित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने प्रखंड के सभी सरकारी अस्पताल में साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान बीडीओ ने टीकाकरण,मातृत्व स्वास्थ्य,शिशु स्वास्थ्य,परिवार कल्याण,वेक्टर जनित रोग,गैर संचारी रोग,संस्थागत प्रसव,अस्पताल में प्रसव से जुड़े सेवाओं को सुदृढ़ करने,हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का संचालन,आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संधारण एवं अन्य रिपोर्टिंग कार्य में आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया. प्रखंड इलाके के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की मासिक रिपोर्ट शत प्रतिशत होने के फलस्वरूप सभी पंचायतों को प्रोत्साहित करते हुए इसके निरंतरता को बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ हीं सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का गठन करते इसकी मासिक बैठक करने एवं बैठक में विमर्शित बिंदु संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित जांच संबंधी विवरण को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.
जिससे आम नागरिक को स्वास्थ्य संस्थान में कितने प्रकार की जांच होती है इसकी जानकारी हो सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्र के वैसे जगह जहां स्वास्थ्य के प्रति लोग संवेदनशील नही हैं. वहां पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंप का आयोजन करें. कालाजार से बचाव के लिए दवा,रसायन छिड़काव को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी के सुचारु संचालन को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में यह जानकारी दी गयी की कुछ आशा कर्मी द्वारा निर्धारित कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे आशा कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिक को गुणवत्तापूर्ण एवं सम्यक स्वास्थ्य सेवा मिले,सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन को इसे सुनिश्चित करना होगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को अत्यंत गंभीरता से लेते संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में बीडीओ शशि भूषण सुमन के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज के अलावा सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Comments are closed.