राकेश यादव:-बछवाड़ा(बेगूसराय):- थाना क्षेत्र स्थित फतेहा होल्ट के समीप आपसी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह माॅर्निग वाक के लिए निकले सेवानिवृत्त शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक की पहचान नथुनी चौधरी उर्फ दुर्गा दास का लगभग 75 वर्षीय पुत्र जवाहर चौधरी के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि सेवानिवृत्त मृतक शिक्षक प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह के समय मोर्निग वाक के लिए अपने घर से निकले और फतेहा हाॅल्ट से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाब पोश अपराधियों ने मौका मिलते ही गोली चला दी, जिससे सेवानिवृत्त शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे अपराधियों को रेलवे गुमटी पर मौजूद ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाकर रोकने का प्रयास किया।
लेकिन अपराधियों ने गोली फायर करने लगा। जिससे उक्त सभी ग्रामीण डर गये और तीनों अपराधी फतेहा कलाली चौक की तरफ निकल गया। घटना की जानकारी होते ही देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी व बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है। बताते चलें कि जमीनी विवाद को लेकर विगत दो वर्ष पुर्व 9 फरवरी 2021 की शाम मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र नीरज चौधरी को अपराधियों नें गांव में ही गोली मार कर हत्या कर दिया था।
घटना के बाद सेवानिवृत्त मृतक शिक्षक के द्वारा बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। उस घटना में मृतक आवेदक व चश्मदीद गवाह दोनों थे। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर हीं पिता व पुत्र दोनो की हत्या अपराधियों द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक के तीन पुत्र में एक पुत्र की पहले ही अपराधियों ने हत्या कर दिया, जबकि एक पुत्र जमीनी विवाद के कारण जेल में हैं। वहीं एक पुत्र मुजफ्फरपुर में रहता है। हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।