भागलपुर: जमालपुर रेलवे स्टेशन का स्टेशन के विकास को लेकर मालदा डिवीजन के जीएम डीआरएम ने किया निरीक्षण।

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को भागलपुर मालदा डिविजन के तहत क्यूल भागलपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन का स्टेशन के विकास को लेकर मालदा डिवीजन के जीएम ए पी द्विवेदी डीआरएम विकास कुमार चौबे ने निरीक्षण किया।

 

वही भागलपुर पहुंचे मालदा डिवीजन के जीएम और डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन के कई विभागों का निरीक्षण किया।यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं में साफ-सफाई से लेकर बिजली की व्यवस्था यात्रियों के लिए पीने के स्वच्छ पानी कैंटीन में खाने की गुणवत्ता से लेकर शौचालय की सफाई तक का निरीक्षण किया। साथ ही 450 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर स्टेशन का कायाकल्प जल्द होने वाला है। इस पर भी कई बिंदुओं पर उन्होंने वार्ता की मौके पर उनके साथ परिचालन इंजीनियरिंग ट्रैक्शन सेफ्टी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सभी से डीआरएम ने भागलपुर क्युल के बीच बनने वाली थर्ड लाइन की प्रगति रिपोर्ट भी ली। साथ ही साथ जमालपुर में भी डीआरएम और जीएम ने कई यार्ड का भी निरीक्षण किया।

 

वही भागलपुर पहुंचने के बाद छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद छठ करता हूं मेरे परिवार में छठ पर्व होता है मैं छठ के महत्व को जानता हूं मैं कई छठ पर्व के दौरान लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया है। वहीं उन्होंने कहा कि यशवंतपुर में बोगी बढ़ाने की भी बात चल रही है जल्द उसे भी पूरा किया जाएगा। और हेड क्वार्टर में लखनऊ बरौनी पर भी विचार जल्द ही की जाएगी। राजधानी और अगरतला की बुकिंग शुरू हो गई है। यह भागलपुर शहर के लिए बड़ी खुशी की बात है। इसे अभी एक दिन के लिए किया गया है इस एक दिन को आगे भी बढ़ाया जाएगा।

 

 

Share This Article