बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश बुधवार को जोर पकड़ लिया दिन भर बारिश होती रही जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हर जगह जल जमाव की समस्या लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हो गई है।
बुधवार को दिनभर हुई बारिश से हर जगह जल जमाव एव सड़के पानी पानी हो गया है। सड़के तालाब बन गई है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे को मजबूर है। बाजार आदि में बारिश की वजह से अधिकांश समय सन्नाटा छाया रहा। बारिश की वजह से एनएच 80 से लेकर ग्रामीण सड़कों पर हर जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। एनएच पर जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जाने से सड़के तालाब जैसी लगने लगी है।
वही नगर पंचायत अकबरनगर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की समस्या हो गयी हैं। जल जमाव की वजह से लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। तो वही खेरैहिया पंचायत के खेरैहिया, बसंतपुर दास टोला गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर घुटने पर पानी जमा है। हर जगह पानी पानी होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।