बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: नवरात्र को लेकर हर तरफ धूम मची है चारो ओर मां के समर्पित गीता से पूरा क्षेत्र साराबोर हो रहा है। हर तरफ हर्ष उल्लाश एवं उमंग का माहौल है। शनिवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना किया। तो वहीं रविवार को महा अष्टमी पूजा को लेकर मंदिर पूरी तरह सज चुका है। कलाकार मां की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे है। रविवार को पट खुलते ही अकबरनगर एव खेरैहिया दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के साथ साथ श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए आसपास के क्षेत्र से उमड़ेगी। मंदिरों में अष्टमी तिथि को ले डलिया चढ़ाने के लिए इलाके के हजारों हजार महिलाओं के भीड़ लगेंगी। जिसको लेकर पूजा समिति की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया गया कि मां दुर्गा के सातवे स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना के बाद रात्रि में अष्टमी तिथि को निशा पूजन के बाद प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कर माँ का आह्वान किया जाएगा। इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट महाअष्टमी पर खोल दिया जाएगा। वहीं रविवार को महा अष्टमी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है विभिन्न चौक चौराहा पर फल फूल आदि के दुकान सज गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाए गए अतिरिक्त बल
मेला शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव के साथ संपन्न हो। इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है। मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जो मेला के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखेगी। थाना प्रभारी प्रिय रंजन ने बताया कि मेला को लेकर मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ-साथ पुलिस की गश्ती वाहन भी लगातार मेला के दौरान ग्रस्त करती रहेगी। आपसी सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न हो सके इसको लेकर स्थानीय पुलिस सहित जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.