भागलपुर सांसद ने पत्रकार से मिलकर माँगी माफी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सांसद के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का किया था आलोचना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*भागलपुर सांसद ने पत्रकार से मिलकर माँगी माफी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत।*नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सांसद के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का किया था आलोचना भागलपुर। रविवार को पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर, सुमित से मांगी माफी आगे ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया ।सांसद द्वारा पत्रकार मारपीट मामले को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन विरोध किया था।

वही जदयू सांसद द्वारा अस्पताल में जाकर पीड़ित दोनो पत्रकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी।भागलपुर सांसद ने पत्रकार से मिलकर माँगी माफी जिसका नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत। अस्पताल में मांगी माफी कहा एक घरो के बर्तन ढनमन करै छय आगू ऐन्हा गलती नाय होथों।हाल ही में पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से अस्पताल में जाकर माफी मांगी।

- Sponsored Ads-

सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा। सांसद अजय मंडल ने माफी मांगते हुए कहा, मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। पत्रकारों के साथ हुई घटना में कोई भी गलतफहमी हो सकती है, लेकिन यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन यह अब नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी और उन्हें इस घटना से सिखने का मौका मिला है।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद की माफी पर कहा उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगकर पत्रकार की गरिमा को बरकरार रखा है। वही प्रदेश अध्यक्ष अवोध ठाकूर ने भी सांसद की अच्छी नीति बताई।वही नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भागलपुर जिलाध्यक्ष अरुण भारती ने कहा सांसद अजय मंडल ने जिस प्रकार अस्पताल में जाकर पीड़ित पत्रकार से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए दोनों से हाथ जोड़कर माफ़ी कर इस प्रकरण को शांत किया। सांसद को अपनी गलती का एहसास हुआ और झुके इससे उनकी इज्ज़त और बढ़ गई है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment