भागलपुर: पुलिस ने डबल मर्डर कांड का सफल उद्भेदन कर कुख्यात अभियुक्त मन्नु यादव को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को सिटी एएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया नाथनगर रेलवे ट्रैक पर हुए डबल मर्डर कांड का सफल उद्भेदन किया गया। जिसमें कुख्यात अभियुक्त मन्नु यादव को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बीते 24 जनवरी की रात्रि में नाथनगर रेलवे ट्रैक पर 02 युवकों की हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में जी०आर०पी० थाना द्वारा केस दर्ज कर मधुसुदनपुर थाना को सौंपा गया था।
इस कांड का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए कांड के मुख्य अभियुक्त मन्नु यादव को देशी कट्टा, कारतूस एवं 70,000 रू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी मन्नु यादव उर्फ मनुआ पिता स्व० अर्जुन यादव राघोपुर टीकर थाना मधुसुदनपुर भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बरामदगी में देशी कट्टा -01, कारतूस-02 एवं 70,000 रू जप्त किये।
मन्नु यादव के विरूद्ध पूर्व से चोरी, रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधि० आदि से संबंधित कुल-17 कांड दर्ज है। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापेमारी दल में पु०अ०नि० सफदर अली, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू०, प्रभारी ,
पु०अ०नि० राकेश कुमार, मधुसुदनपुर थाना, पु०अ०नि० आर्दश कुंदन, मधुसुदनपुर थाना । 05. पु०अ०नि० प्रभात कुमार, डी०आई०यू० ,सिपाही-बच्चन राम, सिपाही-अभिमन्यू कु० सिंह, सिपाही-रजनीश कुमार सभी डी०आई०यू० शाखा ,सशस्त्र बल मधुसुदनपुर थाना शामिल थे।
Comments are closed.