भागलपुर: कॉंग्रेस कार्यालय में विधायक महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ति समारोह आज संयुक्त रूप से मनाया।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ति समारोह आज संयुक्त रूप से भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने दो महापुरूषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जली अर्पित कर प्रारम्भ किया। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी दोनो महान विभूतियों को पुष्पान्जली अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया।इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी युगान्तकारी जन नेता थे।
उन्होने सत्य और अहिंसा के माध्यम से दुनियाँ के सबसे ताकतवर हुकूमत को भारत से खदेड़ कर हमें आजादी दिलायी। गाँधीजी का विचार आज भी उतना हीं प्रसांगिक है जितना आजादी के पूर्व था, क्योंकि गाँधी जी मानवता के लिए सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भावना को अनिवार्य मानते थे। आज के दौर में जब देश में साम्प्रदायिक ताकतें तेजी के साथ सत्ता पर काबिज होकर भारत की विभिन्नता भरी विरासत को तार-तार करने में लगे है। उससे गाँधी जी के बनाये रास्ते पर चलकर हीं धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव की रक्षा की जा सकती है।
लाल बहादुर शास्त्री सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे जिससे भारत की भावी पीढ़ी को सतत् प्रेरणा मिलती रहेगी।इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, जर्नादन प्र० साह, अभिषेक चौबे, रविन्द्रनाथ यादव, पूनम मिश्रा, सोनी लाल, उषा रानी, शिवशंकर सिन्हा, रवि कुमार, विनय मिश्रा, बंटी कुमार दास, बाबर अंसारी, अभिमन्यु यादव, शारिक खान, मिंटू कुरैशी, ओमप्रकाश उपाध्याय, रमीज राजा, राजेश रंजन राजू, प्रदीप कुमार, मो0 डब्लू, बड्डु खान, भानु प्रताप यादव, मेहताब आलम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.