बिहार न्यूज़ लाइव / अकबरनगर भागलपुर डेस्क: अकबरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
धूमधाम से जयंती मना कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। वही नगर पंचायत अकबरनगर के हाट परिसर एव हरिनगर में भी भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती उनके तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
इसमें नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सहित ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप प्रसाद गुप्ता ने किया। इसमें वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की।वक्ताओं ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी।
अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे। डॉ. आंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे।साथ ही आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया। इस दौरान नप प्रतिनिधि पति अंजीत कुमार,उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सदानंद यादव उर्फ भुट्टो, गणेश साह, सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.