अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) शुक्रवार को मां काली को प्रखंड भर में नम आंखों से विदाई दी गई. विसर्जन के दौरान काली मां के जयकारे से माहौल गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने विसर्जन से पहले मां से प्रार्थना कर सुख-शांति की कामना की. इसके बाद अबीर गुलाल लगाकर विसर्जन के लिए निकले. मां के प्रतिमाओं को शांतिपूर्ण माहौल में कंधे पर लेकर विसर्जन किया गया.
इस दौरान भक्तिमय गीतों के साथ झूमते गाते हुए विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार को देर रात तक चलता रहा. इसके पूर्व भरगामा बाजार काली मंदिर,सिमरबनी बाजार काली मंदिर,आदिरामपुर,खजुरी,भटगामा,थरवापट्टी सहित सभी पूजा पंडालों में विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा हुई.
इस अवसर पर पूरे प्रखंड में उत्साह का माहौल बना रहा. हर हाल में शांति पूर्ण माहौल में विसर्जन कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान विसर्जन यात्रा की निगरानी कर रहे थे.
Comments are closed.