बिहार न्यूज़ लाइव अररिया। डेस्क: बिहार सरकार और पुलिस-प्रशासन बालू के अवैध खनन और धंधे को रोकने में विफल साबित हो रहा है। इधर लगातार अवैध बालू कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। माफियाओं द्वारा आक्रमकता दिखाई जा रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के ग्राम पोस्ट शेखपुरा,पंचायत रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या (05) से गुजरने वाली लछहा नदी की जहां धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार।
बेअसर साबित हो रहा मुख्यमंत्री के कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग और पुलिस मुख्यालय के कड़े निर्देश के बाद भी अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोग लगातार परेशान हो रहे हैं इन अवैध बालू खनन माफियाओं से ज्ञात हो कि स्थानीय लोगों के शिकायत पर मुख्यमंत्री और खनन विभाग एवं पुलिस मुख्यालय ने अररिया डीएम एवं एसपी को जांच कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बावजूद इसका कोइ असर अवैध बालू कारोबार पर पड़ता नहीं दिख रहा है। लोगों के बीच चर्चा यही होती है कि कथित तौर पर इन बालू खनन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त होता है,हालांकि इसकी पुष्टि हमारी अखबार नहीं करती है।
संयुक्त टीम करेगी बालू खनन माफिया पर कार्रवाई
फारबिसगंज डीएसपी खुसरू सिराज कहते हैं कि अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया गया है। वहीं पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार कहते हैं कि अवैध बालू खनन की शिकायत पर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश खनन विभाग को दिया गया है। बता दें कि अगर प्रशासन कार्रवाई करती है तो बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। इसमें कई बड़े सफेदपोश के भी नाम आ सकते हैं। पर मामला है प्रशासन कार्रवाई तो करें।
Comments are closed.