भरगामा: पैक्स चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल,तैयारी में जुटा प्रशासन
अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि 19 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक नामांकन की तारीख है तथा 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. 3 दिसंबर को चुनाव होगा और उसके अगले दिन 4 दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बताया गया कि सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांग का भी गठन कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में 19 पैक्सों के लिए चुनाव होने हैं. इन 19 पैक्सों के चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर 62 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
इस चुनाव में इवीएम से नहीं वैलेट पेपर पर वोट डाला जाएगा. मतदान समाप्ति के उपरांत अगले दिन मतगणना भी की जायेगी. इस चुनाव के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इस पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा. शेष 11 पदों में से दो एससी-एसटी,दो बीसी,दो ईबीसी के लिए आरक्षित होंगे. शेष पांच पद सामान्य श्रेणी के होंगे. छह आरक्षित पदों में से एक-एक और सामान्य श्रेणी के पांच में से दो पद महिलाओं के लिए रहेंगे. महिला के लिए कुल पांच पद आरक्षित हैं. सभी पांच पदों के लिए पांच रंगों लाल,आसमानी,सफेद,हरा,नारंगी रंग के मतपत्र होंगे.
इधर,पैक्स चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिना किसी विशेष कारण और बिना अनुमति लिए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. विशेष परिस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुमति लेकर हीं छुट्टी पर जाएंगे.
Comments are closed.