भोपाल : निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति मध्य प्रदेश के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया कि दिनांक 8 सितंबर 2024 को भोपाल में पूर्व रणजी खिलाड़ी बृजेश तोमर की देखरेख में मध्यप्रदेश टीम का चयन किया गया था।मध्यप्रदेश टीम को प्रशिक्षण कोच डिंपल लोधी एवं संजय पाल पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी के द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2024 से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोपाल के टीआईटी ग्रुप के क्रिकेट मैदान में आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया।
मध्य प्रदेश टीम दिनांक 23 सितंबर 2024 को भोपाल से भिलाई, छत्तीसगढ़ के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना की गई।दिनांक 25 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता में छः राज्यों की टीम भाग लेंगी वह इस प्रकार है विदर्भ, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं मेजबान छत्तीसगढ़।
मध्य प्रदेश टीम अपना पहला मैच विदर्भ के साथ दिनांक 25 सितंबर 2024 प्रातः 9:00 बजे खेलेगी। जिसका लाइव प्रसारण Fancode पर दिखाया जाएगा।
मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है : –
सचिन सिसोदिया राजगढ़(कप्तान), योगेन्द्र भदोरिया ग्वालियर, आकाश यादव छिंदवाड़ा, शिव प्रताप तोमर मुरैना, नितिन चतुर्वेदी शिवनी, विजय यादव बैतूल, ईश्वर चंद शाजापुर, गोपाल सिंह रीवा, नितिन बाथम इंदौर, मोहित मेहरा हरदा, जितेंद्र पाराशर हरदा, राहुल यादव भिंड, आशीष उपाध्याय रायसेन, यश रजत जबलपुर!
डिंपल लोधी(कोच)
अजय उपाध्याय (मैनेजर)
समापन समारोह में टेक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मेहर पटेल एवं गीता शर्मा मैडम वरिष्ठ खेल पत्रकार पूर्व खिलाड़ी व्यास जी वरिष्ठ क्रिकेटर संतोष जी हिंगवासिया खेल अधिकारी आरके शर्मा ने टीम को बधाई दी तथा जीत की शुभकामनाएं देकर टीम को टेक्नोक्रेट विद्यालय से रवाना किया।
Comments are closed.