*27 व 28 को सजेगी विशेष जीवंत झांकियां
* झूले में विभिन्न विद्युत चलित झांकियां सजाई जा रही
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) मंदिरों की नगरी पुष्कर स्थित श्री रमा वैकुंठ मंदिर में सावन के झूले 19 अगस्त से शुरू हुए झूले 2 सितंबर तक चलेगे ।
जिसमें रविवार को एकादशी पर श्रावण मास के बड़े झूले हो होगे।एकादशी के दिन विशेष झूला महोत्सव होगा। इस दिन रात 11 बजे तक मंदिर खुला रहेगा । मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार रोज किया जाता है, साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियों को सजा जाता है । रविवार को एकादशी के विशेष झूले देखने दूर – दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती हैं ।
मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत के अनुसार झूला महोत्सव के तहत श्रावण शुक्ल एकादशी 27 अगस्त एवं 28 अगस्त द्वादशी के मौके पर इस वर्ष विशेष जीवंत झांकिया सजाई जायेगी। बताया कि प्रतिदिन मंदिर परिसर में विभिन्न विद्युत चलित झांकियां सजाई जा रही है। लेकिन इस वर्ष नवाचार करते हुए 27 व 28 अगस्त को भगवान विष्णु के नाभी से ब्रह्माजी की उत्पत्ति, भीष्म पितामह की शैया पर लेटे रहना सहित भिन्न भिन्न जीवंत झांकियां सजाई जायेगी।
Comments are closed.